Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हिन्दी साहित्य जगत की सितारा थी डॉक्टर सविता मिश्र मगधी: गिरीन्द्र मोहन मिश्र

हिन्दी साहित्य जगत की सितारा थी डॉक्टर सविता मिश्र 'मागधी': गिरीन्द्र मोहन मिश्र

मग धर्म संसद के गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा है कि हिन्दी साहित्य जगत की सितारा थी डॉक्टर सविता मिश्र 'मागधी'  जो अब दिखलाई नहीं देंगी .वो चमकता सितारा सदा के लिए ओझल हो गया. अब तो उनकी सिर्फ़ यादें ही शेष रह गई है. वो तो अब छोड़े हुए अपनी रचना - कृति में ही दिखलाई पड़ेंगीं."जीवन है तो " लेकिन जीवन नहीं रही.
जानकारी हो कि हिन्दी जगत के सुप्रसिद्ध कवित्री डॉक्टर सविता मिश्र  'मागधी' का साठ वसन्त देखने के बाद कल यानी 14.05.2025 को गोलोक गमन हो गया है. वे निमोनिया रोग से ग्रसित होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थीं. उनका अंतिम संस्कार आज पटना के गंगा नदी के दीघा घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र अमन ने दिया.ज्येष्ठ पुत्र मयंक और पुत्रवधु अपराजिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों के अलावे सैकड़ों लेखक, कवि और उनके प्रशंसक जीवन के इस अंतिम मृत्यु - संस्कार के वक्त मौजूद थे और नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दिए.
गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने आगे कहा कि एक माह पूर्व ही उनकी बहुचर्चित काव्य संग्रह "जीवन है तो" नामक पुस्तक का विमोचन पटना में काफी भव्यता के साथ हुआ था. डॉक्टर सविता मिश्र  'मागधी' ने अपनी विद्वता और काव्यगुण के बदौलत मगध क्षेत्र के साथ- साथ संपूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज का नाम रौशन किया. वे हिन्दी साहित्य जगत की  एक मजबूत स्तंभ थी. उनका कई काव्य संग्रह पुस्तक के रूप में प्रस्तुत होकर साहित्य प्रेमियों और हिन्दी के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धन का कार्य किया है और आलमीरा में मौजूद वह पुस्तक आने वाले पीढ़ियों के लिए ज्ञान- प्रेरणा स्रोत बना है.
विगत 10.05.2025 को उन्होंने मुझे अपनी रचना की यह पंक्ति भेजी थी :
काल भैया द्वार खड़े घसीट रहे मुझे ले जाने को.
मैं भी जिद्दी नारी, डटी हूँ उन्हें अंगूठा दिखाने को।
सुप्रभात शुभदिवस
 'मागधी'
गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा कि डॉक्टर सविता मिश्र  'मागधी' के गोलोक गमन से सम्पूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज गमगीन है.मग धर्म संसद के साथ- साथ संपूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है.ईश्वर उन्हें अपने चरण में शरण दें. साथ ही समस्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ