Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गया शहर का नाम बदलकर गया जी किए जाने पर जनता में हर्ष छा गया : मगमिहिर महासभा

गया शहर का नाम बदलकर गया जी किए जाने पर जनता में हर्ष छा गया : मगमिहिर महासभा

मगमिहिर महासभा के संयोजक, साहित्यकार एवं बिहार हिस्टोरिकल सोसायटी के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी आचार्य राधामोहन मिश्र माधव, इसके सभी संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने बिहार सरकार द्वारा गया का नाम गया जी करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देकर आभार व्यक्त किया है।
आचार्य माधव ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुराणों एवं प्राचीन ग्रंथों में गया जी धाम नाम मिलता है जिनमें भविष्यपुराण, विष्णुपुराण, वायुपुराण उल्लेखनीय हैं। बिहार सरकार ने भारतीय संस्कृति एवं जनाकांक्षा का ख्याल रखते हुए गया शहर का नाम बदलकर गया जी किया है जो सर्वथा उचित है।

संरक्षकगण:प्रमुख समाजसेवी डा विवेकानंद मिश्र, समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आचार्य पं कृष्णवल्लभ शर्मा योगीराज, से नि शिक्षक एवं शिक्षाविद डा सच्चिदानंद पाठक, शिक्षाविद नवेंदुशेखर मिश्र, लोकप्रिय दिव्यरश्मि पत्रिका के संपादक एवं भारतीय जनक्रांति दल के रा. महासचिव डा राकेशदत्त मिश्र, शिक्षाविद शुभेंदुशेखर मिश्र, मग धर्म संसद के संयोजक आचार्य शोलेश पराशर, उद्योगपति एवं समाजसेवी शशिधर मिश्र आदि हैं।

पदाधिकारीगण --डा राधामोहन भारद्वाज, समाजसेवी राममोहन शुक्ल, ज्योतिषाचार्य पं सुरेश कुमार भोजक।

प्रमुख सदस्य--प्रसिद्ध साहित्यकार सत्यदीप शर्मा, सच्चिदानंद पाठक,आनंद हठीला, रविभूषण भट्ट, प्रियंका मिश्रा, हरिनंदन मिश्र, कवि जितेंद्र मिश्र, गौरीशंकर महापात्र, कैलाश शर्मा, ज्योतिषाचार्य अरविंद मिश्र, ज्योतिषाचार्य महावीर शर्मा आदि हैं।

समाज के गणमान्य जनो में लेखक एवं गंगानाथ झा संस्कृत विद्यापीठ से से.नि.प्रो डा शिवकुमार मिश्र, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कला संकायाध्यक्ष प्रो डा विपिन बिहारी द्विवेदी, जुलाजी साइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो बीएन पांडेय,मगध विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो उमेश मिश्र शिव, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष प्रो डा जयदेव मिश्र, बैंक से.नि. मुख्य प्रबंधक श्री नवीन पाठक, गया संग्रहालय के पूर्व अध्यक्ष डा परशुराम पांडेय, डा. ओंकारनाथ पाठक, ई. श्रीपाल मिश्र, छाया मिश्रा एडवोकेट, मगबंधु के संपादक डा सुधांशुशेखर मिश्र, कवयित्री प्रेमा मिश्रा, मौसमी मिश्रा आदि हैं।

बधाई देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में समाज सेवी मृदुला मिश्रा, उद्योगपति शिवचरण बाबू डालमिया, आचार्य राघवेंद्र मिश्र, भूषण मिश्र, विनयलाल टाटक, डा. ज्ञानेश भारद्वाज, से नि शिक्षक गोवर्द्धन प्रसाद वर्मा, योगेश्वर त्रिवेदी, विवेकानंद शुक्ल, उमाशंकर त्रिपाठी, श्यामाशंक़र त्रिपाठी, किरण पाठक आदि हैं।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ