बिहार बोर्ड 10वीं पास छात्रों के लिए 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

- ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन अनिवार्य
- बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
- शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को किया निर्देशित
पटना, 30 अप्रैल 2025 :बिहार शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं) में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
इस आदेश के मुताबिक सभी छात्रों को ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य होगा। छात्रों के विद्यालय आवंटन के संबंध में ये बताया गया है कि राज्य सरकार की निर्धारित नीति के मुताबिक सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां बीपीएससी की अनुशंसा के आलोक में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम मार्च 2025 में जारी हो चुका है लेकिन नामांकन की प्रक्रिया अभी तक आरंभ नहीं हो पायी है। इससे राज्य के कई विद्यालयों में 11वीं कक्षा के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने निम्नलिखित निर्देश जारी किए हैं :
1. कक्षा 11वीं में नामांकन हेतु ओएफएसएस पर विद्यार्थियों का आवेदन शीघ्र लेना सुनिश्चित किया जाए।
2. विद्यार्थी केवल उन्हीं विद्यालयों में नामांकन ले सकते हैं, जहां शिक्षकों की उपलब्धता है।
3. अगर कोई विद्यार्थी किसी अन्य विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करता है तो नियमानुसार आवंटित किया जाए।
4. आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता की स्थिति में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी अस्थायी रूप से नामांकन सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित विद्यालयों में छात्रों के नामांकन को समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा कराएं ताकि शैक्षणिक कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com