जो दीजिएगा वही वापस मिलेगा:गिरीन्द्र मोहन मिश्र
मग धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा है कि जो दीजिएगा वही वापस मिलेगा. इसीलिए आप सामूहिक ताकत दीजिए वही सामूहिक ताकत आपको वापस मिलेगा. जो लुटाइएगा वही पाइएगा.यह प्रकृति की सच्चाई है इसे कबूल कीजिए. आप हरेक तरह से मग धर्म संसद को ताक़त दीजिए, सहयोग कीजिए. वक्त पर यही मग धर्म संसद आपके लिए अग्रणी भूमिका अदा करेगा.
मग धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 22 एवं 23 मार्च , 2025 को अयोध्या के हनुमान गढ़ी में मग धर्म संसद के द्वारा अयोजित सौर धर्म सम्मलेन में आप सभी अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण के भूदेव को सादर निमंत्रण है, आमंत्रण है. आप सभी आइए अपनी बातों को कहने के लिए, समस्याओं से अवगत कराने के लिए. हम सभी मिलकर उसका निदान करेंगे.श्री मिश्र ने कहा कि आप बिखरे हुए हैं. इसीलिए आपकी समस्या व्यक्तिगत होती है और उसका निराकरण जल्दी नहीं हो पाता है. किन्तु जब आप संगठित होंगे तो वही समस्या सामूहिक हो जाएगा और सभी मिलकर यानी संगठित तरीके से,सामूहिक तरीके से उसका निदान होगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने आगे कहा कि हम सौर ,शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, शादी, सरोकार , संबंध, संगत पर सुविचार को ग्रहण कर सबल संसद का सोपान तैयार करेंगे. आप तन - मन - धन से मग धर्म संसद के द्वारा अयोजित सौर धर्म सम्मलेन में सहयोग दीजिए. आपका अर्थ सहयोग - दान बेकार नहीं जाएगा. आपका सहयोग आपके जीवन की संपूर्णता को मजबूती प्रदान करेगा. ज़िंदगी की सच्चाई है कि खाइए, खिलाइए और खिलखिलाते हुए खाली हाथ हरिद्वार जाइए. श्री मिश्र ने कविता के लहज़ा में जीवन का हकीक़त को बयान करते हुए कहा कि:
इस धरा पर सब कुछ यूँ ही धरा का धरा ही रह जाएगा,मग धर्म संसद में किया गया सहयोग बेकार नहीं जाएगा.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com