नया बजट,महाकुंभ सा पावन
सहज सरस हर प्रावधान ,अंतर्निहित विकसित राष्ट्र छवि।
समावेशी विकास परम ध्येय,
आर्थिक ओज अनुपमा रवि।
आयकर राहत अद्भुत अनूप,
मध्यम वर्ग मध्य खुशियां छावन ।
नया बजट,महाकुंभ सा पावन ।।
निर्धन युवा अन्नदाता नारी,
बजट पटल आकर्षण बिंदु ।
कौशल विकास विशेष अनुग्रह,
कामना सुख समृद्धि सिंधु ।
अग्र कदम कृत्रिम बुद्धिमता,
वैश्विक पटल तिरंगी धावन ।
नया बजट,महाकुंभ सा पावन ।।
प्रोत्साहन स्वदेशी निर्माण,
नवाचार हित प्रेरणा पुंज ।
मंथन सह शिक्षा रोजगार,
अनुदान भारतीय भाषा निकुंज ।
रेल बीमा कृषि उन्नयन प्रयास,
स्टार्टअप क्षेत्र हिंद गावन ।
नया बजट, महाकुंभ सा पावन ।।
इक्कसवीं सदी मांग केंद्रित,
राहत निवेश बचत संगम ।
प्रौद्योगिकी चिकित्सा क्षेत्र अहम,
अंतर समग्र प्रगति विहंगम ।
उपमा आर्थिक अमृत स्नान,
वित्त आनंद निर्झर सम सावन ।
नया बजट, महाकुंभ सा पावन ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com