देश धर्म को बचाने में

देश धर्म को बचाने में

--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
---------------------------------------
वो सब लगा हैं पहचान बनाने में,
और तुम लगे हो यार छुपाने में।।
जमाना को जो समझना है समझे,
पर कभी तू लजाना मत बताने में।।
हो सके तो डटकर प्रतिकार करो,
मत रहा करो हां में हां मिलाने में।।
देखो झूंड के भेड़िए सहमें हुए हैं,
बस लग जाओ हौसला दिखाने में।।
तुम्हीं जब गिड़गिड़ाने लगोगे देखकर,
फिर तो उसे मजा मिलेगा सताने में।।
हम गिनती में आज जरूर कम रहे हैं,
पर पूर्णतः सक्षम हैं सबको हराने में।।
अपनी पहचान को खोने मत देना कभी,
फिर समय नहीं लगेगा ध्वज फहराने में।।
ऐसे हीं हमको सब महान नहीं कहते हैं,
कई कई पीढ़ियां गुजरी है इसे बनाने में।।
उसे भय दिखना बहुत जरूरी हो गया है,
जो लगा हुआ है पीछे तुम्हें आजमाने में।।
कह दो कि आग से कभी खेला नहीं करते,
अरे वीरों की फेहरिस्त रही हैं इस घराने में।।
'अणु' की फितरत है हर मर्ज की दवा करना,
कभी डरकर हम छुपे नहीं रहे हैं तहखाने में।।
पढ़ा सारे शास्त्र हमने फिर यह शस्त्र उठाया,
वो भी अपने लिए नहीं तेरी अस्मिता बचाने में।।
विश्वास न हो तो अपने पूर्वजों से जाकर पुछ लेना,
जिन्होंने गुरेज नहीं किया है कभी गर्दन झूकाने में।।
और हमेशा दो दो हाथ करने को तैयार रहे हैं हम,
और अपनी कुर्बानी दी है देश,धर्म को बचाने में।।
----------------------------------------वलिदाद, अरवल बिहार,८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ