Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

चलो मजदूर दिवस मनाऍं

चलो मजदूर दिवस मनाऍं

महान मजदूर दिवस महान ,
हम मजदूर दिवस अपनाऍं ।
मजदूर दूसरे हेतु जो जीता ,
चलो मजदूर दिवस मनाऍं ।।
अपने हेतु है जिया नहीं जो ,
दूसरों हेतु है जीवन बिताया ।
थोड़ी सी ही मजदूरी पाकर ,
प्यार से बहुत वह इठलाया ।।
वह मजदूर तो धन्य बहुत है ,
आओ उसे हम गले लगाऍं ।
हम भी श्रमिक तू भी श्रमिक ,
दोनों श्रमिक गले मिल जाऍं ।।
श्रमिक तो दुनिया के हैं सारे ,
बस उनके नाम ही अलग हैं ।
करते परिश्रम तुम भी कहीं पे ,
हर श्रमिकों के काम अलग हैं ।।
कोई कहलाता श्रमिक मजदूर ,
कोई कहलाता कहीं किरानी ।
कोई है अधिकारी अभियंता ,
कोई नेता अभिनेता व सेनानी ।।
मालिक कोई न होता जग में ,
यह तो होता विश्वास है अंध ।
भक्त भगवान हैं दोनों अधूरे ,
दोनों में अन्योन्याश्रय संबंध ।।
सभी होते एक दूजे के सेवक ,
सभी होते हैं दूजे के भगवान ।
एक दूजे बिन सभी हैं अधूरे ,
करके देख लो अंतर्मन ज्ञान ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ