होलिकोत्सव

होलिकोत्सव

श्री मार्कण्डेय शारदेय
इस बार होलिका-दहन 24.03.024 (रविवार) को रात्रि 10.30 के बाद होगा तथा होली का उत्सव 26.03.024 (मंगलवार) को मनाया जाएगा।कारण यह है कि होलिका-दहन फागुन की भद्रा-रहित पूर्णिमा को रात्रिकाल (सूर्यास्त के बाद) में करने का विधान है।चूँकि इस बार रविवार को पूर्णिमा का प्रवेश दिन में 9.23 के बाद हो रहा है और साथ ही भद्रा भी प्रविष्ट हो रही है।यह भद्रा रात्रि 10.28 तक रहेगी।25.03.024 (सोमवार) को पूर्णिमा दिन में 11.30 तक ही है, इसलिए सोमवार को होलिका-दहन सम्भव नहीं। होली का उत्सव उदय-व्यापिनी चैत्रकृष्ण प्रतिपदा को मनाने का विधान है, जो 26.03.024 (मंगलवार ) को प्राप्त है।इसलिए इस बार रविवार को होलिका-दहन तथा एक दिन बाद मंगलवार को होली मनाई जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ