प्रेम
प्रेम में शर्त कहाँ,शर्त जहाँ, प्रेम कहाँ?
प्रेम तो समर्पण है,
मेरा तेरा सब अर्पण है।
नहीं भावना कुछ पाने की
चाह यदि कुछ,
प्रेम बंधन है।
प्रेम दूब सा बढ़ता जाता
प्रेम विनम्रता अहसास दिलाता।
प्रेम जानता झुकना कैसे
आँधी के तलवे सहलाता।
प्रेम प्राण वायु देता
पीपल सा गुणकारी होता।
शीतल जल सा हरदम बहता
सारे जग की प्यास बुझाता।
प्रेम नहीं सागर सा होता,
सारा जल भीतर भर लेता।
प्यास नहीं बुझाता प्यासे की
सारा जल ही खारा होता।
प्रेम जानता- केवल देना
प्रेम जानता- बस खुश होना।
तेरी पीड़ा- मेरी पीड़ा है
प्रेम जानता द्रवित होना।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com