स्वरोजगार के क्षेत्र में मुजफ्फरपुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर

स्वरोजगार के क्षेत्र में मुजफ्फरपुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर

मुज़फ्फरपुर। बिहार हमेशा से भारत का केंद्र रहा है और यहां की प्रतिभाएं पूरे देश के लिए आदर्श रही है। स्वरोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में भी उत्तर बिहार की केंद्रस्थली मुजफ्फरपुर अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है। यह बातें आज जीरो माइल चौक स्थित गायत्री पैलेस के सभागार में गुजरात से आए धर्मेंद्र भाई मोदी ने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा। आस्था संस्थान की तरफ से आयोजित स्वरोजगार और बिहार पर संवाद करते हुए गुजरात के युवा उद्यमी एवं आस्था के संस्थापक धर्मेंद्र भाई मोदी ने कहा की मुजफ्फरपुर उद्योग के मामले में और यहां की प्रतिभाओं के कारण देशभर में चर्चा में है। गुजरात से ही आए मितेश पटेल ने कहा कि आज की नौजवान उद्योग के क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रयोग कर राज्य को समृद्ध करने में सहयोगी बने। आस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आस्था संस्थान द्वारा तैयार किए गए विभिन्न तरह के अगरबत्ती एवं घरेलू सामग्रियों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। बिहार के कई जिलों से आए प्रतिनिधियों को आस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। दो सत्रों के इस कार्यक्रम में संवाद और सम्मान का संचालन डॉ सतीश कुमार साथी ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ