काश!तुम हमें उतना ही समझ लेते
.jpg)
डॉ रीमा सिन्हा काश!
तुम हमें उतना ही समझ लेते,
जितना कि हम तुम्हें समझ लेते हैं।
तुम्हारे मौन के शब्द रच लेते हैं,
तुम्हारी आँखों को पढ़ लेते हैं।
काश! तुम हमें उतना ही सोच सकते,
जितना कि हम तुम्हें सोच लेते हैं।
असीमित, अपरिमित सोच तुम्हारी,
सिर्फ 'तुम'की परिधि गढ़ लेते हैं।
काश! हम तुम्हारे दिल में उतने ही रहते,
जितना कि तुम मेरे दिल में रहते हो।
आलिंद,निलय सब पर राज है तुम्हारा,
हृदय के हर कोने में सिर्फ'तुम'बसते हो।
डॉ रीमा सिन्हा (लखनऊ )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
जितना कि हम तुम्हें समझ लेते हैं।
तुम्हारे मौन के शब्द रच लेते हैं,
तुम्हारी आँखों को पढ़ लेते हैं।
काश! तुम हमें उतना ही सोच सकते,
जितना कि हम तुम्हें सोच लेते हैं।
असीमित, अपरिमित सोच तुम्हारी,
सिर्फ 'तुम'की परिधि गढ़ लेते हैं।
काश! हम तुम्हारे दिल में उतने ही रहते,
जितना कि तुम मेरे दिल में रहते हो।
आलिंद,निलय सब पर राज है तुम्हारा,
हृदय के हर कोने में सिर्फ'तुम'बसते हो।
डॉ रीमा सिन्हा (लखनऊ )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com