जिन्दगी ने जो दिया, कुछ कम नहीं है।

जिन्दगी ने जो दिया, कुछ कम नहीं है।

- डॉ. मेधाव्रत शर्मा, डी•लिट•
(पूर्व यू.प्रोफेसर)
जिन्दगी ने जो दिया, कुछ कम नहीं है।
रोता वही जिसके जिगर में दम नहीं है।
पल को करके कल्प जीना सीख लो,
निचोड़कर पीते रहो, यह सम नहीं है।
गिनो मत, गुनते रहो,रमते रहो पैहम
साँस-सरगम का तराना खम नहीं है।
ख्वाहिशों का खून होता है तो होने दो,
जख़ीरा ख्वाहिशों का कम नहीं है।
चाहे मुकद्दर जिंदगी को चीथ डाले,
हथियार डर कर डाल दें,धरम नहीं है।
दिल का दरिया ही गया जब सूख चश्म 
अब होता कभी नम नहीं है ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ