जिसके रग रग का खून गरम हो ,
उसका हौसला भी ये कैसा होगा ।देशभक्त राणा प्रताप लक्ष्मीबाई
सुभाष आजाद के जैसा होगा ।।
भारत की धरा अति स्वाभिमानी ,
वीर विद्वान सदा यह जनती है ।
वीर सपूतों को यह जन्म देकर ,
भारत माॅं गौरवान्वित बनती है ।।
रहता तैयार मारने मरने को भी ,
दुश्मनों हेतु दिल में प्यार कहाॅं ।
अरि समक्ष जो पीठ दिखा दे ,
सैनिकों को यह स्वीकार कहाॅं ।।
भारत का बच्चा बच्चा सैनिक ,
भारत हेतु जी जान लड़ा देंगे ।
जिसने भी छेड़ने की कोशिश की ,
उसको हम धरती पे सड़ा देंगे ।।
भारतीय सैनिकों का है जोर नहीं ,
उठा लेते हैं सर पे वे हर सितम ।
चाहे भारत हेतु देनी हो कुर्बानी ,
भूलकर भी कभी करता न गम ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com