राम नाम

राम नाम

राम से बड़ा राम का नाम ।
संवारें तुम्हारे बिगड़े काम ।। १ ।।
सारा जीवन व्यर्थ गंवाया ,
अंत काल तक होश न आया ।
पड़ कर दूनिया की माया में ,
भुल गया हरि नाम ।।
राम से बड़ा राम का नाम ।
संवारें तुम्हारे बिगड़े काम ।। २ ।।
राम नाम ही एक सहारा ,
ले जाए भवसागर पारा ।
भूल गया तुम उसी नाम को ,
उलझ कर संसारी काम ।।
राम से बड़ा राम का नाम ।
संवारें तुम्हारे बिगड़े काम ।। ३ ।।
अब पछताए क्या पाएगा ,
खाली हाथ चला जाएगा ।
अंत समय में भी अग्यानी ,
मुख से कहलो राम ।।
राम से बड़ा राम का नाम ।
संवारें तुम्हारे बिगड़े काम ।। ४ ।।
जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ