11 सूत्री माँगों के समर्थन में धरना आयोजित

11 सूत्री माँगों के समर्थन में धरना आयोजित 

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आवाहन पर बिहार के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मीगणो को सर्व सुविधा संपन्नता के माँग को लेकर सफलतापूर्वक 11 सूत्री माँगों के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन सत प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ निराला लोक तांत्रिक पद्धति से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित प्रखंडो के अध्यक्ष ने किया जबकि सभी 38 ज़िलों के संघ ज़िलाध्यक्ष,ज़िला पदाधिकारी तथा प्रदेश पदाधिकारी भाई-बहनों ने सफलतापूर्वक दिशानिर्देशन सहयोग करते दिखे सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पंच सरपंच संघ द्वारा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जो ऐतिहासिक व अद्भुत था 1977 के बाद पहली बार किसी संगठन संघ को अपार सफलता मिली है उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया । एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के द्वारा प्रखंड संवंधित विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को माँग पत्र प्रेषित किया गया है ।राज्य सरकार शासन प्रशासन 30 सितंबर तक सभी प्रस्तावित सरपंचों का मजिस्ट्रेट का पावर ग्राम कर्मचारियों में अविलंब पुलिस,चौकीदार,प्रहरी की स्थाई नियुक्ति हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जाँच NOC,वंशावली,वेतन,भत्ता,पेंशन,सुरक्षा बीमा,MLC चुनाव में मतदाता बनाए जाने सहित धारा 90- 122 का सत प्रतिशत अनुपालन पुलिस पदाधिकारी का पूर्ण सहयोग सहित 11 सूत्री माँग पुरा नहीं करतीं हैं तो आगामी 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भितहरबा चम्पारण से पंच परमेश्वर न्याय यात्रा रथ निकाल कर प्रतिनिधि पंच,सरपंच,उप सरपंच तथा कर्मीगण प्रत्येक ज़िला में भ्रमण कर संयुक्त हस्ताक्षर कराकर राजधानी पटना पहुँचेंगे तथा महामहिम राज्यपाल महोदय को सामूहिक इस्तीफ़ा त्याग पत्र सौंप देंगे और बिहार के ग्राम कचहरी नामक संस्था को बंद करने की माँग अपील करेंगे जिसकी सारीं जवाबदेही राज्य सरकार शासन प्रशासन की होगी । संघ ने सत्ता धारी दल एवं प्रतिपक्ष के नेताओं से अपील किया कि ग्राम कचहरी सर्व सुविधा संपन्नता हेतु राजनेता संघर्ष में सहयोग करें पंच परमेश्वर का आवाज़ बने अन्यथा लोकसभा विधानसभा सभा चुनाव में ख़ामियाज़ा भुगतने को तैयार रहें ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ