Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नारी तू कमजोर नहीं

नारी तू कमजोर नहीं

नारी तू कमजोर नहीं ,
तेरी शक्ति का छोर नहीं ।
अंतर्मन झांककर देख ,
तेरी अंतर्बल थोड़ नहीं ।।
तेरे अंदर है चोर नहीं ,
चोर मचाता शोर नहीं ।
एक बात रखना याद ,
चोर का होता भोर नहीं ।।
मसल दुष्टों को क़दमों से ,
छद्म का बदला छद्मों से ।
नारी तुम मत घबराना ,
तेरे संग जन हैं पद्मों से ।।
तेरा हथियार है तेरे पास ,
नर का तुम करो न आस ।
परिचित हैं धोखा करता ,
परिचित पे न कर विश्वास ।।
परिजन मानो परिचित नहीं ,
परिजन ही शुभचिंतक कहीं ।
अधिक विश्वास धोखा देता ,
परिजन संग तुम रहो वहीं ।।
पूरी आजादी मन से निकाल ,
तेरी विवशता तुम हो नारी ।
तेरी ताक में गीद्ध बाज ढेरों ,
नारीपन ही है तेरी लाचारी ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ