जिला प्रशासन की अनुशंसा के बाद चिरप्रतीक्षित देवकुंड महोत्सव होना लगभग तय

जिला प्रशासन की अनुशंसा के बाद चिरप्रतीक्षित देवकुंड महोत्सव होना लगभग तय


हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)। जिला प्रशासन की अनुशंसा के बाद देवकुंड में चिर प्रतीक्षित देवकुंड महोत्सव होना लगभग तय है।
कला,संस्कृति एवं युवा विभाग से 25 लाख आवंटन प्राप्त कराने हेतु विधायक भीम यादव से इस संबंध में मांग की गई है।
विदित हो कि औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को देश दुनिया में प्रचारित एवं प्रसारित करने तथा पर्यटन केंद्र का दर्जा दिलाने हेतु अभी जिले मे 11 महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं परंतु जिले के रामायण युगीन स्थल तथा चमन ऋषि के आश्रम रहे देवकुंड मे देवकुंड महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा है इस हेतु 2019 से ही प्रयास किया जा रहा है परन्तु अभी तक सफलता नहीं मिल पाया है।इसी क्रम में इस वर्ष भी विधायक भीम यादव के नेतृत्व में दो बैठक किया गया । बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में जनेश्वर विकास केंद्र ने पत्रांक 07 दिनांक 4.5.2023 के द्बारा जिला पदाधिकारी को पत्र देकर राजकीय देवकुंड महोत्सव आयोजित कराने का अनुरोध किया था । उपरोक्त पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी ने बी डी ओ,गोह से प्रतिवेदन की मांगा की थी जिसके आलोक में प्रतिवेदन प्राप्त होने पर राजकीय देवकुंड महोत्सव आयोजित करने तथा उक्त महोत्सव को कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्बारा आयोजित महोत्सव के कैलेंडर में शामिल कराने हेतु जिला प्रशासन द्बारा पत्रांक 2444 दिनांक 20.7.23 द्बारा विभाग को अनुशंसा किया गया है । इसके लिए जिला पदाधिकारी को लोंगो ने बहुत बहुत धन्यवाद कहा है। डी एम के अनुशंसा के आलोक में अब देवकुंड महोत्सव राजकीय महोत्सव के रूप में होना संभव हो पाएगा। महोत्व पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा है कि मैं स्थानीय विधायक भीम यादव से मांग करता हूं कि उक्त महोत्सव के आयोजन हेतु 25 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त करने हेतु सचिव और मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से मिला जाये । महोत्सव आयोजन की तैयारी हेतु शीध्र ही देवकुंड में बैठक आयोजित की जायेगी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ