भारतीय जन महासभा के संरक्षक ने अजिंक्या गोडसे जी को वीर सावरकर स्मृति सम्मान प्रदान कर किया सम्मानित |

भारतीय जन महासभा के संरक्षक ने अजिंक्या गोडसे जी को वीर सावरकर स्मृति सम्मान प्रदान कर किया  सम्मानित |

शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को भारतीय जन महासभा के संरक्षक श्री गंगा दीन जांगिड़ जी के द्वारा नई दिल्ली से पुणे पहुंचकर श्री अजिंक्या गोडसे जी को वीर सावरकर स्मृति सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। 'वीर सावरकर स्मृति सम्मान' के अंतर्गत सम्मान प्रतीक, नारियल व पुष्प गुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार दुरंतो एक्सप्रेस के 15 घंटे लेट होने से इस आयोजन में नहीं पहुंच सकते थे, इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित की।
श्री पोद्दार ने बताया कि संस्था के महासचिव ए. के. जिंदल भी अत्यधिक अस्वस्थता के कारण इस आयोजन में नहीं पहुंच सके।
बताया कि श्री अजिंक्या गोडसे जी को सम्मानित करने के समय संरक्षक श्री गंगादीन जांगिड़ जी के साथ देशराज जांगिड़, रामकिशन जांगिड़, जगदीश खंडेलवाल, अंजलि ठक्कर, रोहिताश जी जांगिड़, किशनलाल जांगिड़, मिश्रीलाल जी, मदनलाल जांगिड़, श्याम लाल जी जांगिड़, राधेश्याम जी जांगिड़ एवं अन्य थे।
बताया कि सभी लोगों ने पुणे में हुतात्मा पंडित नाथूराम गोडसे जी के पवित्र अस्थि कलश के दर्शन किए।
महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने फोन पर एवं महासचिव ए. के. जिंदल ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए श्री अजिंक्या गोडसे जी को बधाई दी है।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ