सच का सच सुनने से भी, क्यों डरते हैं?
भाव भंगिमा और विचार, हमारे अपने,
अपना अनुभव साझा करना, क्यों डरते हैं?
कोई कहता ऐसा लिखो, कोई वैसा लिखो,
हिन्दु को हिन्दू पर मुस्लिम को मत लिखो।
हिन्दू बाँटा जाति धर्म, मुस्लिम एक बताते,
देशभक्तों पर बहस, गद्दारों पर मत लिखो।
आभासी दुनिया में भी खेल हुआ अनोखा,
बिन पूछे ही ग्रुप में जोड़ें, पर पूछकर लिखो।
नये नये नियम बतलाते, कहीं पटल विश्राम कराते,
नाराजी से बचना चाहो, उनके मन की बात लिखो।
अ कीर्ति वर्द्धन
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com