Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सच को सच कहने से, हम क्यों डरते हैं,

सच को सच कहने से, हम क्यों डरते हैं,
सच का सच सुनने से भी, क्यों डरते हैं?
भाव भंगिमा और विचार, हमारे अपने,
अपना अनुभव साझा करना, क्यों डरते हैं?

कोई कहता ऐसा लिखो, कोई वैसा लिखो,
हिन्दु को हिन्दू पर मुस्लिम को मत लिखो।
हिन्दू बाँटा जाति धर्म, मुस्लिम एक बताते,
देशभक्तों पर बहस, गद्दारों पर मत लिखो।

आभासी दुनिया में भी खेल हुआ अनोखा,
बिन पूछे ही ग्रुप में जोड़ें, पर पूछकर लिखो।
नये नये नियम बतलाते, कहीं पटल विश्राम कराते,
नाराजी से बचना चाहो, उनके मन की बात लिखो।

अ कीर्ति वर्द्धन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ