वीर सावरकर

वीर सावरकर ---

भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
वीर सावरकर
अंग्रेजों के समय में भी
लोहा लिए थे डटकर
जिसके देशभक्ति से भयभीत हो
करवाया गिरफ्तार
और काला पानी की सजा दे
कर दिया समंदर पार
दिया बहुत बहुत यातना
मांगने को क्षमा याचना
फिर भी वे झुके नहीं कभी
देखकर अत्याचार
व्यक्त करते रहे भावना
मन में रख देशभक्ति की संकल्पना
लेखनी बनी कोयला,पत्थर
और पृष्ठ बने दीवार
एक दिन फांदकर दीवार
कर गये सागर को पार
उधर देखते रहा अंग्रेजों का जत्था
आखिर कैसे निकल भागा निहत्था
गोरी शासन को ललकार
स्वतंत्रता की बलि वेदी पर
दिये बलिदान उदार
सावरकर के जन्मदिन पर
है यही 'अणु' का उद्गार
----------------------------------------वलिदाद अरवल (बिहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ