समर्थ नारी समर्थ भारत के स्थापना दिवस पर होली मिलन समारोह|

समर्थ नारी समर्थ भारत के स्थापना दिवस पर होली मिलन समारोह|

समर्थ नारी समर्थ भारत के स्थापना दिवस एवं अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व सन्ध्या के अवसर पर महिलाओ के उत्थान पर संगोष्ठी वो होली मिलन समारोह का आयोजन पटना के पटेलनगर हनुमानपथ मे पुष्पा पाठक के अध्यक्षता और सुनैना सिंह के संचालन मे सम्पन्न हुआ। स्थापना दिवस समारोह, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस संगोष्ठी एवं होली मिलन समारोह मे उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुए समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार झारखंड एवं वेस्ट बंगाल प्रभारी-माया श्रीवास्तव
ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश हुए कहा कि महिलाएं ही समाज की धरोहर है ।उन्हे हम सम्मन देकर ही ईतिहास बना सकते है ।महिलाओ को संगठित कर ऊनके अधिकार की रक्षा के लिए हम सब एकजुट होकर आगे आकर ऊनकी सम्मान को बरकरार रखने की चुनौती हम महिलाओ के ऊपर है जिसे बरकरार रखने की जरूरत है ।राम और कृष्ण के काल से ही महिलाएं सशक्त होकर विश्व में संदेश देती रही है ।ईसी का परिणाम हैकि आज भी आधि अबादी साहित्य, सांस्कृतिक, राजनीतिक, समाजसेवा, शिक्षा ,व्यवसाय, सेना समेत सभी प्रमुख क्षेत्रों मे स्थापित हो कर पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवा चूंकि रही है ।अपने लक्ष्य की की प्राप्ति के लिए के लिए भी संघर्ष और त्याग के दिशा मे भी महिलाएं आगे है ।आज भी भारतीय संस्कृति मे महिलाएं पूज्यनीय है ।महिलाओ के साथ घट रही घटनाओं व समाज मे टूट रहे परिवार को बचाने में हम महिलाओ को हर हाल मे आगे आकर सड़क तक संघर्ष करने की जरूरत है ईस अवसर पर महिलाओ ने आपस मे रंग गुलाल खेल कर और के गीत गाकर होली की शुभकामनाएं दी ।ईस अवसर पर श्रीमती श्रीवास्तव ने होली को आपसी एकता का मिसाल बतातेहुए रंग गुलाल का महान पर्व बताया ।अध्यक्षता करते हुए पुष्पा पाठक, मीना श्रीवास्तव, मंच संचालन करती हुई सुनैना सिंह, पटना जिलाध्यक्ष अनिता मिश्रा, धन्यवाद ज्ञापन करती हुई नीरू सिंह ने कहा होली महोत्सव सद्भाव रंग गुलाल का पर्व है हर भेद-भाव को भूलकर गले से गले मिलाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाना चाहिए ।ईस अवसर पर संगठन की नीलु शर्मा, बबीता गुप्ता, शीला श्रीवास्तव, किरण ठाकुर, रिता शर्मा, संजू देवी ,इन्दू चौरसिया ,अनिता सिंह, सीमा देवी ,मीरा रानी ,शैलजा सिंह ,रेणू सिंह यादव, विमला देवी ,क्रान्ति ठाकुर, चाँदनी कुमारी ,प्रतिमा सिन्हा, रीना श्रीवास्तव, वेवी साहनी, पूजा ठाकुर ,वीणा सिन्हा ,मिनी सिन्हा सीता मिश्रा पिंकी वर्मा,वर्षा रानी ईत्यादि मौजूद रही ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ