यह है मेरा बिहार

यह है मेरा बिहार

यह है मेरा बिहार,यह है मेरा बिहार,
यहीं मेरा घर-द्वार है,यहीं मेरा संसार,
देश की हर क्रान्ति का केंद्र यहीं है,
कर रहा देश का हर सपना साकार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


शहीदों,रचनाकारों की यह धरती,
शूरवीरों की यह गाथा कहती,
गांधी ने किया यहीं सत्याग्रह शुरू,
यहीं से हुआ देश का जय-जयकार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


जैन,बौद्ध,सिख,ईसाई यहीं पले बढ़े,
हिन्दु,मुस्लिम यहीं अपने शिखर चढ़े,
क्रांतिवीर राजा नारायण यहीं जन्म लिए,
अंग्रेजों का जिसने किया था संहार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


गणतंत्र की जननी यहीं है वैशाली,
जरासंध सा शुरवीर हुये यहीं बलशाली,
यहीं था शक्तिशाली मगध साम्राज्य,
जिसकी महिमा गाता है सारा संसार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


गौतम बुद्ध को यहीं पर दिव्य ज्ञान हुआ,
यही भगवान महावीर का निर्वाण हुआ,
यहीं जन्म हुआ गुरू गोविन्द सिंह का,
नही मानी जिसने मुगलों से हार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


इसी बिहार में कुंवर सिंह शुरवीर हुये,
यहीं जननायक जयप्रकाश कर्मवीर हुये,
जन्में यहीं डॉ.राजेन्द्र,दिनकर,आर्यभट्ट,
जिनकी यश-कीर्ति फैली सीमा पार।
यह है मेरा बिहार,यह है...


तक्षशीला,नालंदा के यहीं है अवशेष,
जहाँ मिलती थी दुनियाँ को ज्ञान विशेष,
यहीं जन्मी थी जगत जननी माँ सीता,
फैली थी जिनकी यश-कीर्ति अपार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


यहीं है राजगीर,पवई,बराबर का पहाड़,
गुंजती थी जहाँ शेरों की दहाड़,
देव,उमगा,उलार का सूर्य मंदिर है यहीं,
बहती है जहाँ प्रेम-भक्ति की बयार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


यहीं गया के फल्गु में होता है पिंड दान,
यहीं अशोक,चन्द्रगुप्त,चाणक्य बने महान,
यहीं दानवीर कर्ण,शायर शाद,विस्मिल हुये,
जिन्हें था अपने जन-जन से सरोकार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


दिनकर,काम,नेपाली,रेणु की यह धरती,
इसी धरा पर साहित्य की धारा बहती,
यहीं विद्यापति,महादेवी को मिली शोहरत,
शारदा,भिखारी को मिली खुशियाँ बेशुमार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।


विश्व की यहीं है वह अनुपम धरती,
जहाँ प्रेम-भाईचारे की गंगा बहती,
रहते हैं लोग यहाँ हंसी-खुशी से,
बाँटते हैं सभी एक दूजे को प्यार।
यह है मेरा बिहार,यह है...।
-------0------ अरविन्द अकेला,रामकृष्ण नगर,पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ