रंग-विरंगे फूलों जैसे

रंग-विरंगे फूलों जैसे

अंतर्मन उद्गार हुए ।
साँझी की रचनाओं में रँग
हँसी- हँसी में प्यार हुए ।।


कहाँ कौन कितना भूखा-
प्यासा बैठा है अनुरागी ,
नयी चाह लेकर सतरंगी
खोज रहा बनकर त्यागी।
साँसों की गति विधियों में
कुछ गीत नये स्वीकार हुए।।


जिस आहट की अगुआई का
नाम न कोई हो सकता ,
मन के द्वार दिखे जो पाहुन
भार न कोई ढो सकता ।
सात सुरों के बज उठते ही
अबस सुखद मनुहार हुए।।


वीणा -सी झंकृति में सपने
लीन हो गये नर्तन में
तन-मन बेसुध -से जाने क्यों
मुग्ध हुए परिवर्तन में ।
आत्मलीन वांछित अपनापन के
निर्द्वंद्व विचार हुए।।

डाॅ रामकृष्ण
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ