स्लम बस्तियों के छोटे बच्चों के बीच हुआ वस्त्र वितरित

स्लम बस्तियों के छोटे बच्चों के बीच हुआ वस्त्र वितरित

दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा
पटना में कदम कुआं स्थित राजकीय आर्युवेदिक कॉलेज एवम अस्पताल के सामने बुद्ध मूर्ति के पास स्लम बस्तियों के छोटे बच्चों के बीच शुक्रवार को अपराह्न में जीकेसी प्रबंध न्यासी रागनी रंजन के नेतृत्व में वस्त्र वितरण किया गया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने दी।
उन्होंने बताया कि स्लम बस्तियों के लगभग 100 बच्चों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर प्रबंध न्यासी रागनी रंजन के साथ प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार संजू, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद थे।
उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने कहा कि स्लम बस्तियों के लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जानी चाहिए। सभी लोगों को ऐसे लोगों को सहायता करना चाहिए जो निर्धन हो। उन्होंने कहा कि मेरी दृष्टि में जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।
उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी ने कहा हमारी कोशिश रहती है कि समय समय असहाय लोगों, स्लम बस्तियों के बच्चे, जरुरतमंद के बीच हमेशा सहयोग करते रहें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ