हम प्रतिभाओं का सम्मान करना जानते है सम्मान का व्यापर नहीं करतें:- डॉ पुरुषोतम कुमार

हम प्रतिभाओं का सम्मान करना जानते है सम्मान का व्यापर नहीं करतें:- डॉ पुरुषोतम कुमार

पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती |

पटना के बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार में पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द की १६१ वीं जयंती मनाई गई | कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल शुलभ ने की एवं सभा का संचालन राजीव नंदन मिश्र ने की | ज्ञात हो कि पवनसुत सर्वांगीण विकास केंद्र अपने स्थापत्य काल से विवेकानन्द जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करता आया है । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजली से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मार्कण्डेय शारदेय, मुख्यवक्ता के तौर पर पटना उच्य न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार एवं अतिविशिष्ट अतिथि शिवकुमार जी, प्रेम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमार, शिक्षाविद अमरदीप झा गौतम चार्टर्ड अकाउंटेंट सुजीत सिन्हा एवं सुभाष कुमार ने अपने विचार रखें | सभी अतिथियों को पुष्प हार से सम्मानित किया गया | संस्था अध्यक्ष डॉ पुरुषोतम कुमार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति है उन्हें अपने जीवन में विवेकानन्द जी के विचारों को आत्मसात करना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने विवेकानन्द के जीवन और कृति से लोगों को अवगत करवाया तथा विवेकानन्द के "कथन उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाए "का जीवन में संकल्प लेने का संदेश दिया।पवनसुत के सचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र ने संस्था परिवार की ओर से अतिथियों स्वागत किया। समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनेवाले योवाओ को सम्मानित किया गया जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं प्रमाणपत्र दिया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में राज किशोर सिंह , शिवानन्द गिरी , पत्रकारिता के क्षेत्र में चन्द्र कान्त मिश्र , निखिल राज , श्यामसुंदर केसरी, भूषण प्रसाद, गौरव गुप्ता, रूपेश कुमार, कविता एवं लेखन के क्षेत्र में चांदनी कुमारी, एन सी सी एवं कोरोना काल मे बेहतर कार्य के लिए रवि प्रकाश पांडेय , महिला उत्थान एवं मोटिवेशन के क्षेत्र में प्रेरणा विजय, स्कूलों में सेनेटरी पैड वितरण के लिए कृष्णा आलोक , आपदा प्रवंधन के लिए कृति कुमारी, दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में शिशुपाल , जुड़े कराटे के क्षेत्र में मुन्ना कुमार, पर्यावरण के क्षेत्र में गोपी कुमार, शिक्षा के क्षेत्र में राजेश गिरी , खेल कूद के क्षेत्र में हिमांशु शर्मा एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में दीपक कुमार स्वर्णकार को सम्मानित किया गया | राजीव नन्दन मिश्र ने मंच का कुशल संचालन किया एवं सुबोध कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया |
संस्था के अध्यक्ष डॉ पुरुषोतम कुमार ने कहाकि हम प्रतिभाओं का सम्मान करना जानते है सम्मान का व्यापर नहीं करतें | हमारी संस्था २००५ से निरंतर लोगों को सम्मानित करने का कार्य करती है वो भी निःशुल्क जबकि बड़ी –बड़ी संस्थाए भी सम्मान को बेचने का कार्य करती है |
इस अवसर पर सुबोध कुमार सिंह, उमेश सिंह, पियूष रंजन, सच्चिदा नन्द पाण्डेय, सच्चिदा नन्द मिश्र, अशोक कुमार चंचल, सुबोध कुमार सिंह, धीरेन्द्र गुप्ता, दिलीप कुमार, नील कुमार, चन्दन कुमार, शांतनु, संतोष कुमार, मुकेश कुमार सह, सुजीत सह, गोपी कुमार, दीपक कुमार, बिनोद कुमार, जय प्रकाश कुमार, अरूम कुमार गुप्ता कौशलेन्द्र शर्मा, संगीता मिश्र, रजा सिंह, पर्वत राज, चांदनी , राजेश गिरी, रवि प्रकाश, हिमांशु शर्मा, ऋचा दुबे, कृष्ण वल्लभ शर्मा, देव राज मुन्ना, राहुल सहनी, निखिल राज, चंद्रकांत मिश्र, प्रभात कुमार रवि कुमार, प्रीटी कुमारी, डॉ प्रतिभा रानी, विश्वमोहन चौधरी, पप्पू कुमार, रामाशीष ठाकुर, रणविजय सिंह, अरविन्द अकेला, शिवानन्द गिरी, गौरव कुमार गुप्ता, अलोक, लक्ष्मण पाण्डेय, शैलेश सिंह, विसाल सक्सेना, निमेश शुक्ल, परमेश्वर सिंह, अमन वर्मा , एस राज, छोटन तिवारी,नील कुमार पाठक,प्रेरणा विजय उपस्थित रहीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ