सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास संपन्न

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर का वार्षिकोत्सव समारोह आज हर्षोल्लास संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा, भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे, तरेत - पाली मठ के मठाधीश श्री श्री १००८ स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज,राष्ट्रसेविका समिति के विभाग संयोजिका संगीता सिन्हा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता विभाग के प्रांत संयोजक अनिल कुमार, पटना विभाग के विभाग प्रमुख डा. रमेश मणि पाठक जी, पाटलिपुत्र सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, बिक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार, भाजपा नेता मंटू शर्मा के संयुक्त कर कमलों द्वारा किया गया। वंदना के पश्चात् अतिथि परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र के द्वारा किया गया तत्पश्चात उपस्थित मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।गरीब एवं असहाय परिवार के कुल बारह लोगों को कम्बल भी वितरित हुआ।
इस वर्ष अपने विद्यालय की बहन नंदिनी जो बोंड परीक्षा में शीर्ष दस(Top ten) रही, वंदना कुमारी, जिला में श्रेष्ठ स्थान,उज्ज्वल कांत जो इस बार एम.बी.बी.एस के लिए नामांकित हुआ ,शारदा कुमारी एवं प्रिया कुमारी जो बिहार आरक्षी सेवा के लिए चयनित हुए इन सबों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समाज जीवन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले महानुभावों (यथा- पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, संगीत, पत्रकारिता, चिकित्सा, सेवा,कला)को भी सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागी भैया-बहनों को मेडल के सम्मानित किया गया जबकि कक्षा दशम के भैया -बहनों की विदाई अंगवस्त्र देकर हुआ।
विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा शारीरिक,डंबल, नृत्य, बिहार गीत, देशभक्ति गीत, लोकगीत, साहसिक कार्यक्रम,लघु नाटिका, नृत्य नाटिका आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा जी विवेकानंद जी के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला जबकि भारत पूर्वे जी ने विद्या भारती के गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
वहीं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने सरस्वती विद्या मंदिर, नौबतपुर द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा।
अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ