विवाहित हिंदू लड़की के प्रतीक चिन्ह

विवाहित हिंदू लड़की के प्रतीक चिन्ह।

जब कोई लड़का किसी लड़की से विवाह करता है ,
हिन्दू धर्म में वह लड़की का मांग सिंदूर से भरता है ।
यह सिन्दूर ही उसके व्याहता होने की मुख्य निशानी है,
जिसे पति के जीवन काल तक अपने मांग में सजानी है ।
इसके अलावा वह हाथों में कांच की चूड़ी और ,
माथे पर बिंदिया सदा लगाती है ।
पैरों में चांदी के पायल और पैरों की उंगलियों में सदा ,
पहले कांसे की बिछिया, पुनः चांदी की बिछिया पहनती है ।
यही मुख्य पांच एक हिन्दू विवाहित स्त्री की निशानी है ,
गले में मंगलसूत्र भी होना ,सोलहों सिंगार की एक निशानी है ।
पर विडम्बना यह है कि यह सब कुछ अब बदल रहा है ,
लड़की लड़का में कुवांरा दिखने का अब कम्पिटीशन चल रहा है
चूंकि समाज ने लड़कों के लिए विवाहित कहलाने का ,
सिवा कहने के , कोई प्रतीक चिन्ह नहीं बना रखा है ।
अतः लड़कियां भी अब सिन्दूर की हल्की सी लकीर ,
अपने बालों में छुपा कर ही लगाती हैं और मैरेड कहलाती हैं
विंदी ,पायल और बिछिया का रिवाज लुप्त हो रहा है,
कांच की चूड़ी पहनना अब आफिस में अच्छा नहीं लगता है,
उसकी जगह घड़ी या चेन जैसा ब्रेसलेट खुब सजता है ।
अब शादी शुदा होकर भी , कुंवारी दिखने में खुब मजा आ रहा है
देखते देखते ही समाज, कितना बदलते जा रहा है । जय प्रकाश कुअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ