हर-हर महादेव के उद़्‍घोष के साथ गया में हिन्‍दू राष्‍ट्र जागृति सभा जोशपूर्ण वातावरण में संपन्‍न !

हर-हर महादेव के उद़्‍घोष के साथ गया में हिन्‍दू राष्‍ट्र जागृति सभा जोशपूर्ण वातावरण में संपन्‍न !

  • राष्‍ट्र एवं धर्म के लिए प्रतिदिन एक घंटा दें !- श्री. रंजीत प्रसाद, हिन्‍दू जनजागृति समिति

गया - भारत स्‍वयंभू हिन्‍दू राष्‍ट्र है । धर्मनिरपेक्षता के कारण हमारे देश में हम बहुसंख्‍यकों की उपेक्षा की जाती है । हमारे श्रद्धास्‍थानों पर बारंबार आक्रमण किया जा रहा है । कोई भी उठकर हमारे धर्म, हमारे श्रद्धा स्‍थानों पर ही प्रश्‍न चिन्‍ह उठाता है । हमारी समस्‍याएं जैसे लव जिहाद, भूमि जिहाद, धर्मांतरण, टारगेट किलिंग, गोहत्‍या, मंदिरों का सरकारीकरण, फूड जिहाद इत्‍यादि दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है । हिन्‍दुआें का बुद्धिभेद कर हिन्‍दुत्‍व को नष्ट करने का प्रयत्न किया जा रहा है । अतः हिन्‍दुआें को एकजुट हुए बिना कोई पर्याय नहीं । धर्मो रक्षति रक्षितः इस उक्‍ति के अनुसार हमें धर्मकर्त्तव्‍य के रूप में हिन्‍दू राष्‍ट्र स्‍थापना के कार्य में सहभागी होना है । हम सभी को हिन्‍दू राष्‍ट्र के कार्य के लिए प्रतिदिन न्‍यूनतम 1 घंटा देने का संकल्‍प करना है । उपरोक्‍त वक्तव्‍य हिन्‍दू जनजागृति समिति के श्री. रंजीत प्रसाद ने गया के चाणक्‍यपुरी शिव मंदिर में आयोजित हिन्‍दू राष्‍ट्र जागृति सभा में की । सनातन संस्‍था की श्रीमती सानिका सिंह ने उपस्‍थितों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि किसी भी आंदोलन को सक्षम बनाने के लिए शारीरिक, मानसिक बल के साथ-साथ आध्‍यात्मिक शक्‍ति की भी आवश्‍यकता होती है । हिन्‍दू राष्‍ट्र आंदोलन के कार्य को आगे बढाना है तो ईश्‍वर की उपासना अर्थात साधना भी आवश्‍यक है । छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुट्‍ठीभर मराठा सरदारों के साथ बलशाली मुगल शासन को पराजित कर हिन्‍दवी साम्राज्‍य की स्‍थापना की। क्‍योंकि उन्‍हें दो गुरु भी प्राप्त थे और उसके साथ-साथ वे अपनी कुलदेवी मां तुलजाभवानी का वे अखंड नामस्‍मरण करते । ‘यतो धर्मस्‍ततो जयः’ के अनुसार ‘जहां धर्म है, वहां विजय है’, हमें इस शास्‍त्र को साकार करना है । हमें भी धर्माचरण जैसे नियमित मंदिर जाना, प्रतिदिन कुमकुम लगाना और अपने कुलदेवता का नामस्‍मरण करना आज से ही प्रारंभ करना है । जय श्रीराम, हर-हर महादेव, दुर्गामाता की जय, बजरंगबली हनुमान की जय इत्‍यादि नारों से पूरा सभागृह गुंजायमान हो उठा । राष्‍ट्र एवं धर्म से संबंधित फ्‍लेक्‍स की प्रदर्शनी ने भी उपस्‍थितों ने लाभ लिया । सभी ने हिन्‍दू राष्‍ट्र स्‍थापना के कार्य में कृतिशील होने का संकल्‍प लिया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ