सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन , रोड बाढ़ में भव्य गणित मेला का आयोजन किया गया ।

सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन , रोड बाढ़ में भव्य गणित मेला का आयोजन किया गया ।

आज दिनांक 22/12/22 ( दिवस - गुरूवार ) को सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन , रोड बाढ़ के पावन प्रांगण में महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती (राष्ट्रीय गणित दिवस) धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । इस विशेष अवसर पर संपूर्ण विद्यालय प्रांगण में भव्य गणित मेला का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद श्री देवराज शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा तथा विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न शर्मा, तथा माननीय प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के पश्चात हुआ । उपस्थित सभी महानुभावों के द्वारा श्री रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन के पश्चात प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह ने श्री रामानुजन के जीवन एवं कृतित्व तथा गणित विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात वार्ड पार्षद श्री देवराज शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा एवं माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने भी भैया- बहनों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए । उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया । उपस्थित सभी अभिभावक एवं भैया- बहनों ने अतिथियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया । तत्पश्चात सभी ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित गणित मेला का भ्रमण किया । गणित मेला में विद्यालय के अधिकांश भैया- बहनों ने अपने आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए । गणित मेला में अधिकांश अभिभावक गणों ने उपस्थित होकर भैया- बहनों का भरपूर उत्साहवर्धन किया ।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय में भैया- बहनों के बीच गणितीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रामानुजन के जीवन पर आधारित भाषण एवं चित्र प्रतियोगिता, पहाड़ा (सीधी एवं उल्टी) प्रतियोगिता, गणितीय रंगोली तथा गणित दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मूल्यांकन एवं वंदे मातरम् के पश्चात सभी भैया-बहनों ने प्रस्थान किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य जी, दीदी जी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ