ऑस्ट्रेलिया से रिश्ते सुधारना चाहता है चीन

ऑस्ट्रेलिया से रिश्ते सुधारना चाहता है चीन 

ऑस्ट्रेलिया और चीन के विदेश मंत्रियों ने उच्च-स्तरीय राजनीतिक संपर्कों को बहाल करने और हाल के वर्षों में तल्खी भरे रिश्ते में स्थिरता लाने के लिए बीजिंग में मुलाकात की। दोनों देशों के आधिकारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग का बीजिंग दौरा हुआ है। ‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ के मुताबिक वोंग ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। पिछले चार साल में किसी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की बीजिंग की यह पहली यात्रा है। वोंग के हवाले से कहा गया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच अधिक स्थिर संबंध के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं कि हमारे लोग, हमारा क्षेत्र तथा दुनिया शांति और सुरक्षा का आनंद ले सकें। वोंग ने कहा कि उन्होंने व्यापार और मानवाधिकारों से लेकर क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाया। वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक ‘‘हाल में दोनों देशों के बीच एक और महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय वार्ता थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विश्वास है कि यह यात्रा दोनों पक्षों को बातचीत बढ़ाने, सहयोग का विस्तार करने, मतभेदों को दूर करने और द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर लाने और इसके सतत विकास को साकार करने में मदद कर सकती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ