जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा की सराहना, पुतिन ने दिखाईं आंखें

जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा की सराहना, पुतिन ने दिखाईं आंखें 

यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा को एक बड़ी सफलता करार दिया है, वहीं रूसी अधिकारियों ने कहा कि इससे केवल संघर्ष बढ़ेगा। अमेरिका ने एक नए 1.8 अरब डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है, जिसमें पैट्रियॉट वायु रक्षा प्रणाली भी शामिल है। सीनेट द्वारा स्वीकृत किए गए विशाल सरकारी व्यय विधेयक के तहत यूक्रेन को अमेरिका से अतिरिक्त 44.9 अरब डॉलर मिलने की संभावना है। सीनेट ने 17 खरब डॉलर के व्यय संबंधी एक विधेयक को भी मंजूरी दी, जिसके तहत संघीय एजेंसियों को वित्तपोषित किया जाएगा और यूक्रेन की सैन्य व आर्थिक सहायता को महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। विधेयक 29 मतों के मुकाबले 68 से पारित किया गया। अब अंतिम वोट के लिए उसे सदन में भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेजा जाएगा। जेलेंस्की ने अपने ‘टेलीग्राम’ अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो संदेश में कहा था हम अच्छे परिणामों के साथ वाशिंगटन से लौट रहे हैं, ऐसे परिणाम जिससे मदद मिलेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ