शराब की होम डिलीवरी बेरोजगारी का नतीजा - प्रेम जी

शराब की होम डिलीवरी बेरोजगारी का नतीजा - प्रेम जी 

पोचमपल्ली तेलंगाना से लौटने के बाद प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी ने सुवे के दर्जनों जिला में जाकर शराबबंदी की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया जो मामला सामने आया वो चौकाने बाला है । शराब तस्कर, अपराधियों, राजनेताओ का गठजोड़ सामने आया है । स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को शराब बनाने की सूचना दिया नक्सा बनाकर सुवह वो तस्कर नक्सा के साथ घर पर आ धमका , एक थानेदार तो मोबाइल में औडियो रिकॉर्ड कर तस्कर को सुनाता है । सबसे हैरत की बात तो यह है कि थाना से ही शराब बिक्री होती है और बिनिस्टि करण के दिन पानी भर कर नकली बोतल और पाउच बना दिया जाता है । आम आदमी डरा हुआ है उसे पुलिस पर सूचना लीक करने का शक बना रहता है । रोजगार के आभाव में तत्कालिक लाभ के लिए किशोर और युवा शराब तस्करों के कैरियर बन रहे । समाज शास्त्री ने ठीक ही कहा है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है सुवे के नौजवान काफी हद तक इसी रोग के शिकार हो चुके है , तत्कालिक लाभ के कुछ भी कर गुजरने को तैयार है । शराब तस्करी से नव धनाढ्यों की संख्या बढ़ा है सायकिल बाला फार्च्यूनर की सवारी कर रहा है । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील किया है कि दल के दलदल से ऊपर उठकर लोगो मे जन चेतना पैदा करें । युवाओं जिस तेजी से शराब के अलावे अन्य नशीले पदार्थो का लत लग रहा है समय रहते नही चेता गया तो उड़ता बिहार बनने से कोई रोक नही सकता है । स्थानीय थाना को शराबबंदी से अलग करना होगा । मुख्यमंत्री शराब के मुद्दे पर रोज पीछे हट रहे है यह दुर्भाग्यपूर्ण है । जहरीली शराब पीने से मौत देशव्यापी समस्या है । लाठी गोली के बल पर हम नशा मुक्त समाज की परिकल्पना नही कर सकते । इसके लिए धर्मगुरु,समुदायिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक,लोक कलाकारों, महिलाए, युवा क्लब, महिला मंडल, किसान क्लब , मठ ,मन्दिर,मस्जिद अहम भूमिका निभा सकता है । शराब तस्करों की सामाजिक बहिष्कार करें ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ