इमरान खान ने नए सेना प्रमुख को पिछली नीतियों से अलग होने की जताई उम्मीद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने उम्मीद जताई है कि देश के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आमिस मुनीर पार्टी के खिलाफ आठ माह से हो रही कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ पूर्व सेना प्रमुख फासीवादी कार्रवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख आजम स्वाती की गिरफ्तारी की आलोचना भी किए हैं। पाकिस्तानी अखबार डान के मुताबिक, पीटीआई के सांसद आजम स्वाति ने एक विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद 27 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। खान ने ट्विटर पर कहा कि सांसद आजम स्वाति के खिलाफ कार्रवाई से पूरा देश स्तब्ध है। उन्हें किस अपराध के लिए सजा दी जा रही है। असंयमित भाषा और सवाल पूछने के लिए जो लोकतंत्र में किसी का भी अधिकार है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को नकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com