संकल्प अर्धसैनिक बलों का
हम तो मुसाफिर है केवल तुम्हारी कश्ती के
जिन्दगी जहां हमें कहेगी वही उतर जाऐंगे।
क्यों कि हम देश सेवा और निष्टा के पुजारी
चाहे कैसा भी हो मौसम रक्षा करेंगे तुम्हारी।
संकल्प जो हमने लिया सुरक्षा का तुम्हारा
पीछे कदम ना रखेगा अर्धसैनिक बल सारा।
सीमा से लेकर संसद कारखाने से तहखाने
जेल या न्यायालय मरूस्थल हो चाहे जंगल।
बर्फीले हो पहाड़ चाहे नदियों से कटे बीहड़
खड़े रहते ये जवान जान हथेली पर लेकर।
हमने लिया है संकल्प धरा रक्षा का हरपल
नसीब को भी वहाँ झुकना पड़ता निश्छल।
चाहे लू के हो थपेडे़ या जेठ की हो दोपहरी
धरा को सुरक्षित रखना ही डयूटी है हमारी।
जिसने किया कौशिश एवं कार्य का संकल्प
नसीब कोभी वहां झुकना पड़ता है निश्छल।
रचनाकार
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com