कमर बाजवा के उत्तराधिकारी के लिए 6 नाम
पाकिस्तान के मौजूदा जनरल कमर जावेद बाजवा के उत्तराधिकारी के पद के लिए छह वरिष्ठ जनरलों के नाम प्राप्त हुए हैं। 61 वर्षीय जनरल बाजवा तीन साल के सेवा काल के विस्तार के बाद 29 नवंबर को रिटायर्ड होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि उन्हें नए सेनाध्यक्ष (सीओएएस) और अध्यक्ष संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) की नियुक्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से ब्योरा प्राप्त हुआ। बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नियुक्तियों पर निर्णय लेंगे।” रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। सेना ने यह भी पुष्टि की कि उसने नियुक्तियों के लिए 6 शीर्ष लेफ्टिनेंट जनरलों के नाम भेजे थे। हालांकि इसमें नामों का जिक्र नहीं था, लेकिन माना जा रहा है कि छह लोगों में लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर (वर्तमान में क्वार्टर मास्टर जनरल), लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (कमांडर 10 कॉर्प्स), लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास (चीफ ऑफ जनरल स्टाफ), लेफ्टिनेंट जनरल नौमन महमूद (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष), लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद (कमांडर बहावलपुर कॉर्प्स) और लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर (कमांडर गुजरांवाला कॉर्प्स) शामिल हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com