शताव्दी पूर्व अंग्रेजो ने पटना के पत्रकार को गोली मारने का दिया था आदेश!
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने पटना सिटी के गुदरी के लाल पत्रकार गोस्वामी गोवर्धन लाल कवि चूड़ामणि की 147 वी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया है कि पत्रकार गोस्वामी गोवर्धन लाल कवि चूड़ामणि को 1911 ई. में उनके सरकार विरोधी संपादकीय लिखने की वजह से लंदन से देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया था।
बिहार - बंगाल के तत्कालीन कमिश्नर मि.ओल्डहम ने उन्हें अपने बंगले पर बुलवाया और कहा कि मि. गोस्वामी तुम बहुत लिखते हो। तुम्हें गोली मारने का आदेश है। तुम अपनी सफाई में कुछ कहना चाहोगे?
तब उन्होंने कहा कि गोली मार दो। पत्रकार की कलम गोली से नही डरती। मैंने जो कुछ लिखा है सही लिखा है। यह तुम्हारे यहां के रिपोर्टरों ने लिखा है। मैंने तो सिर्फ उसकी व्याख्या की है। जैसे ही उन्होंने वह किताब दिया , मि. ओल्डहम ने शर्मिंदा होकर माफ़ी मांगी। बाद में उन्हें पेपर से इस्तीफा देना पड़ा। बिहार के प्रथम समाचारपत्र बिहार बन्धु के सम्पादक बनने के बाद उन्होंने अंग्रेजो के संस्कृति के खिलाफ सम्पादकीय लिखा था। श्री कपूर ने कहा कि पटना नगर निगम ने कविचूड़ा मणि के नाम पर उनके जमस्थली लल्लू बाबू का कूंचा गली की सहायक गली का नामकरण सराहनीय काम किया है।
राकेश कपूर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में भी आज पत्रकार उसी तरह तुगलकी कानून के शिकार होकर प्रताड़ित हो रहे हैंऔर जेलों में बन्द हैं। आज़ाद भारत के लिए यह शर्म की बात है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com