दीघा में दहेज दानवों की भेंट चढ़ी एक और बेटी, नई नवेली दुल्हन की गला घोटकर हत्या |
हमारे संवाददाता सुबोध कुमार सिंह " राठौड़" की खबर |
दीघा दीघा थाना क्षेत्र के चौहट्टा में नवविवाहिता की हत्या उसके ससुरालवालों ने करदी , मृतिका महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुँची दीघा पुलिस मृतिका का शव जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतिका की पहचान संजीत कुमार उर्फ भोला की पत्नी सीमा कुमारी के रूप में हुई है।
आसपास के लोगों की माने तो दहेज को लेकर पति-पत्नी में भी आए दिन कहासुनी होती रहती थी. जिसके चलते मंगलवार को पति ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी| वहीं इस मामले में परिजनों की माने तो डेढ़ वर्ष पूर्व १५.०६.२०२१ को मृतका की शादी दीघा थाना क्षेत्र के चौहट्टा के संजीत कुमार उर्फ भोला से कर दी थी | शादी के समय भी ससुराल वालों ने उनसे 5.5 लाख़ नगद की माँग की थीं जिसे पूरा भी किया गया था , उसके बाद लड़के वालों ने चार चक्के की माँग की जिसे नहीं देने पर महिला की हत्या कर दी गई। ससुराल पक्ष वाले अक़्सर उसके साथ मारपीट करते थे। मृतिका के परिजनों ने दीघा थाना में दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज करवाया है। मौके से ससुराल वाले फरार हैं। मृतिका के पिता सुनील राय ने बताया कि लाखों रूपए उपहार देकर अपनी बेटी की शादी की थी,पर दहेज को लेकर दामाद और उसके सभी परिवार सीमा के साथ रोज मारपीट किया करते थे, सीमा की एक 10 माह की बच्ची पीहू भी है | ससुराल वालों ने सीमा को जान से मारकर फांसी पर लटका दिया और उसे आत्म हत्या का रूप देने का प्रयास किया | इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता का आवेदन पर सीमा कुमारी के ससुर बंगाली राय , सास कांति देवी, पति संजीत कुमार ,ननद संगीता देवी एवं भैसुर रणजीत कुमार पर एफआईआर दर्ज करवाई है | अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मनेर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सभी बिदुओ पर पुलिस जाँच कर रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com