तालिबान सुरक्षाबलों ने काबुल में मार गिराए इस्लामिक स्टेट समूह के 6 आतंकी
तालिबान सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रात भर चले ऑपरेशन में आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह के छह सदस्यों को मार गिराया। सत्तारूढ़ समूह के प्रशासन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने कहा कि आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी में मारे गए आईएस के सदस्य हाल के हफ्तों में दो बड़े हमलों में शामिल थे। जिनमें से एक शहर की मस्जिद पर और दूसरा एक शिक्षण संस्थान हमला किया गया था जिसमें कई छात्राओं की मौत हो गई थी। अहमदी ने कहा, “मारे गए आतंकवादी वजीर अकबर खान मस्जिद और काज शिक्षण संस्थान के हमलावर थे।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में तालिबान सुरक्षाबल का एक सदस्य भी मारा गया। गौरतलब है कि काज इंस्टीट्यूट शिक्षा केंद्र के महिला खंड में 30 सितंबर को हुए विस्फोट में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर लड़कियां और युवतियां थीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com