श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिभाओं का होगा सामूहिक विसर्जन , गांधी मैदान में एकत्र होंगी प्रतिमाएं पटना की 50 प्रतिमाएं |
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इस वर्ष व्यापक व्यवस्था चित्रगुप्त भगवान की प्रतिभाओं के सामूहिक विसर्जन को लेकर कर रही है । इस बार करीब 5000 लोग सामूहिक विसर्जन में शामिल होंगे और इसलिए सभी प्रतिमाएं गांधी मैदान में एकत्र होंगी । उसके बाद हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ बैंड बाजा के साथ सामूहिक विसर्जन के लिए लोग एक साथ निकलेंगे । इस बार चित्रगुप्त पूजा 27 अक्टूबर को होना है और 28 अक्टूबर को पटना की लगभग 50 प्रतिभाओं का विसर्जन किया जाएगा । चुकी 28 अक्तूबर को ही छठ महापर्व का नहाए खाए भी हैं इसलिए इस वर्ष होने वाले विसर्जन के मौके पर भाई भोज को स्थगित कर दिया गया है और छठ पूजा के बाद इसकी तिथि निर्धारित कर व्यापक भाई भोज किया जाएगा ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा और श्री चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन के लिए बनाई गई कमेटी के संयोजक और महासभा के राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्ण अतुल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही । महासभा के नेताओं ने कहा कि इस बार सामूहिक विसर्जन के लिए बृहद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और सामूहिक विसर्जन में सांसद, मंत्री , विधायक समेत हर पूजा समिति से करीब 100-100 लोगों को सामूहिक विसर्जन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है । साथ ही जिन पूजा समितियों को सामूहिक विसर्जन के लिए वाहन नहीं होगा, उन्हें वाहन भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उपलब्ध करा रही है । उल्लेखनीय है स्वर्गीय रवि नंदन सहाय द्वारा चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन का कार्यक्रम शुरू किया गया था और उसी परंपरा के अनुकूल पिछले 15 वर्षों से सामूहिक विसर्जन किया जा रहा है । संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती माया श्रीवास्तव, विसर्जन समिति के सह संयोजक अमर कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, देवराज आनंद प्रसाद,अमरेश प्रसाद,पिंटू श्रीवास्तव, पटना जिला के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार, अमिताभ ऋतुराज, अक्षत प्रियेश, प्रक्षेत्र प्रभारी विश्वरूपम, रवि कुमार, अभिषेक आनंद, रितेश रंजन सिंहा, अभिषेक बंटी आदि उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com