कन्यादान की तरह मतदान को महत्व देने का मतदाताओं से किया गया आग्रह जन जागरूकता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय

कन्यादान की तरह मतदान को महत्व देने का मतदाताओं से किया गया आग्रह जन जागरूकता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर । 
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।संपूर्ण भारतवर्ष में कन्यादान की तरह मतदान को भी महत्व दिया जाना चाहिए इसके लिए मतदाताओं से आग्रह किया जाना चाहिए एवं इस बात को लेकर लोंगो के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।
उपरोक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र की प्रखंड इकाई देव की बैठक ने लिया गया । बैठक के पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामधारी सिंह की अध्यक्षता व दीपक कुमार के संचालन में सहदेव चौधरी पुस्तकालय,देव में किया गया। जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 10 अक्टूबर को नगर निकाय का चुनाव है । चुनाव में सभी तरह के उम्मीदवार खड़े होंगे लेकिन मतदाताओं को कन्यादान की तरह मतदान का महत्व देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपना वोट देना चाहिए। साथ ही क्षेत्र हित में कर्मठ, इमानदार एवं चरित्रवान उम्मीदवार को ही वोट करना चाहिए ताकि क्षेत्र का विकास हो ,साथ ही क्षेत्र का मान सम्मान बढ़े। इस हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है ।जन जागरूकता की रूपरेखा तय करने हेतु 25 सितंबर को पून: बैठक बुलाई गई है। उस बैठक में तय रूपरेखा के अनुसार जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । अन्य प्रस्ताव के जरिए प्रखंड में मात्र 25% रोपनी हुआ है उसके लिए भी नहीं तो खाद मिल रहा है और ना सिंचाई का साधन ही पक्की है। अतः देव को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग बिहार सरकार से किया गया । बैठक में अनिल कुमार सिंह ,निर्मल कुमार सिंह,जनेश्वर यादव ,डॉ महेंद्र हार्ड,दीपक कुमार, बलराम चंद्रवंशी,विनोद चौधरी,इकबाल अहमद, कृष्णा दुबे,रत्नेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे
----0----- अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ