ब्रिटेन में सुनक का फैसला पांच सितम्बर को

ब्रिटेन में सुनक का फैसला पांच सितम्बर को

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस अब थम गई है। बोरिस जॉनसन की जगह पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच का यह चुनाव शुक्रवार को अंतिम चरण में संपन्न हो गया। इस चुनाव में पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले। बता दें कि विजेता के नाम की घोषणा 5 सितंबर यानी सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे होगी। सुनक (42) और ट्रस (47) ने कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों के मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की। भारतवंशी ऋषि सुनक फिलहाल इन चुनावों में पीछे चल रहे हैं। लिज ट्रस ने सुनक के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऋषि और ट्रस दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाए और टोरी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए लुभावने वादे किए क्योंकि सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाला पार्टी का नेता और ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ