दिव्य रश्मि पत्रिका के संस्थापक और मगही के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित सुरेश दत्त मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ मगही कवी सम्मेलन |

दिव्य रश्मि पत्रिका के संस्थापक और मगही के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित सुरेश दत्त मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ मगही कवी सम्मेलन | 

पटना २० अगस्त २०२२ को पटना के चांदपुर बेला स्थित दिव्य रश्मि पत्रिका कार्यालय में दिव्य रश्मि पत्रिका के संस्थापक और मगही के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित सुरेश दत्त मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर दिव्य रश्मि के पत्रकारों और उपस्थित पाठकों के बीच पंडित सुरेश दत्त मिश्र की कविता संग्रह उगेन की कविताओं का पाठ किया गया | कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के उपसम्पादक सुबोध कुमार सिंह ने की संचालन के क्रम में उन्हों ने बदरवा ओही मगह में चल कविता का पाठ किया ,दिव्य रश्मि के सम्पादक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने बतायाकि मगही और हिंदी में पंडित सुरेश दत्त मिश्र की कई पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है जिनमे पहली रचना उगेन १९७८ में प्रकाशित हुई तत्पश्चात बाज आइली, प्रवंचना , संजना , जंजाल और आखरी कृति मगही की रामायण रहीं| उन्हें याद करते हुए पटना उच्य न्यायालय के अधिवक्ता कृष्ण बल्लभ शर्मा ने उनसे जुडी कई संस्मरण को सुनाया| इस अवसर पर उपस्थित रविन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, सुबोध कुमार सिंह “राठौड़”, सुनन्द कुमार सिन्हा, राजमणि मिश्र,प्रेम सागर पाण्डेय,अरविन्द अकेला,विजय कुमार,डॉ राजीव रंजन सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सिंह,सच्चिदानंद मिश्र, अभय मिश्र एवं अमर दत्त मिश्र ने मगही कविता का पाठ किया |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ