कैसा गांव
न पनघट है न पनिहारिन
न ग्वाल बचे न ही ग्वालिन।
दूध दही की बात करें क्या
मट्ठा मक्खन हुआ पुरातीन।
शाम ढले चौपालों पर,
एक मेला सा लगता था,
गांव गली का घर घर का
सुख दुख साझा हो जाता था।
सावन का मदमस्त महीना
घर घर झूले पड़ते थे,
पैंग बढ़ाकर झूला करते
गीतों में जीवन रचते थे।
बात हुयी सब भूली बिसरी
कुछ को तो कुछ याद नहीं,
नये दौर की पीढ़ी को तो,
साझा संस्कृति ज्ञात नहीं।
दादी नानी के किस्से
अब भूली बिसरी बात हुयी,
आधुनिक बनकर रह भी तो
मोबाइल टीवी की दास हुयी।
बचे नहीं हैं आंगन में अब
नीम आम पीपल के पेड़,
जिनकी छाया में रहकर
समय बिता देते थे लोग।
भरी दोपहरी जेठ मास की
पीपल की शीतल छांव
सावन में अमुवा पर झूला
सखियों की होती थी ठांव।
बन्द घरों में- त्रस्त हो गयी,
जबसे छूटा साझा चूल्हा
निज घर में ही सिमटा गांव।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com