नोएडा में प्लाट, फ्लैट व इंडस्ट्री लगाना महंगा

नोएडा में प्लाट, फ्लैट व इंडस्ट्री लगाना महंगा

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में शहर की जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. लिहाजा रेजीडेंशियल सेक्टरों की दरों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। नोएडा प्राधिकरण ने प्लाट, फ्लैट और इंडस्ट्री लगाना महंगा हो गया है. इनके भू- आवंटन दरों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं आवासीय भवन और वाणिज्यिक भूखंड की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। ये निर्णय गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की 205वीं बोर्ड बैठक में लिया गया। बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त उप्र एवं चेयरमैन नोएडा अरविंद कुमार, तीनों प्राधिकरण में नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी , ग्रेटर नोएडा के सीईओ सुरेंद्र सिंह और यमुना विकास प्राधिकरण के अरुण वीर सिंह मौजूद रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की भू दरों का निर्धाारण किया गया.. जिसमें 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. आवासीस भूखंडों के ई श्रेणी के सेक्टरों की भू दर 41 हजार 250 रुपए , ए से डी श्रेणी के सेक्टरों की दर में 20 फीसद की बढ़ोतरी की गई. ए प्लस सेक्टरों की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. इनको पूर्व की तरह की 1 लाख 75 हजार प्रति वर्गमीटर रखा गया है. ग्रुप हाउसिंग की दरों में 20 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. संस्थागत उपयोग की श्रेणी जो आवासीय दरों से लिंक्ड नहीं है उनमे भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. भूखंडों का आवंटन ई आक्शन के जरिए किया जाएगा. इसमे आवासीय भूखंड, औद्योगिक, संस्थागत आईटी, आईटीईएस के आवंटी की ओर से तय समय में एक भूखंड की पूरी लागत एक बार में जमा कराने पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ग्रुप हाउसिंग भूखंड आंवटन के दौरान कंसोरटियम मैंबर्स को कंपलीशन सर्टिफिकेट (सीसी) लेने तक शत प्रतिशत अंशधारिता बनाई रखनी होगी. साथ एक बार में भूखंड का 100 प्रतिशत रकम आवंटन तिथि से 90 दिन के अंदर जमा करना होगा. डेवलपर्स को एस्क्रो खाता खुलवाना होगा. आंवटन के दौरान भूखंडों का उप विभाजन नहीं किया जा सकेगा. साथ ही डेवलपर्स बायर्स को आवंटित फ्लैट संख्या व एस्क्रो एकाउंट में डाले जाने वाली धनराशि का विवरण तीन महीने में देना होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ