क्षेत्रीय परिषद में योगी मॉडल
(डॉ दिलीप अग्निहोत्री-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा) विगत वर्षों में अनेक अवसरों और स्तरों पर सुशासन के योगी मॉडल की प्रशंसा होती रही है। इसमें राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मंच भी शामिल है। वैसे इन सबसे भी अधिक महत्त्वपूर्ण यह है कि योगी मॉडल को उत्तर प्रदेश की जनता ने भी समर्थन प्रदान किया है। ऐसा समर्थन छत्तीस वर्षों में पहली बार यूपी की किसी सरकार को मिला है। योगी सरकार की उपाधियां तथ्यों और प्रमाणों पर आधारित है। पचास योजनाओं में यूपी भारत में नंबर वन।यूपी को सर्वाधिक एक्स्प्रेस वे वाला प्रदेश बनाने में सफलता मिल रही है। एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रभावी रूप में आगे बढ़ रही है। इसको राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किया है। एक जनपद एक उत्पाद की तर्ज पर प्रदेश में एक जनपद एक मेडिकल कालेज योजना का क्रियान्वयन चल रहा है। गृह अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद में योगी मॉडल की जम कर सराहना की। कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अपने अथक परिश्रम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ करने का कार्य किया है। प्रदेश में दशकों से लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण किया गया है। परिणामस्वरूप राज्य में सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं। प्रदेश में विगत पांच वर्ष में आधारभूत अवसंरचना के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वेज प्रदेश बन चुका है। प्रदेश सरकार ने राज्य के समग्र विकास एवं जनकल्याण के कार्यांे को तेजी से आगे बढ़ाया है। ईज ऑफ लिविंग’ डबल इंजन की सरकार की विभिन्न योजनाओं का केन्द्र बिन्दु है। प्रदेश में दो करोड़ इकसठ लाख से अधिक परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय, करीब 44 लाख गरीबों के आवास, डेढ़ करोड़ से अधिक परिवारों को विद्युत के निःशुल्क कनेक्शन, कोरोना काल खण्ड में पंद्रह करोड़ गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न,दस करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से एक करोड़ सत्तर लाख परिवारों को निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। विकासपरक माहौल बनाकर सेक्टरवार आकर्षक नीतियों तथा भरोसेमन्द अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता के कारण प्रदेश, देश व दुनिया में निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। राज्य सरकार के नियोजित प्रयासों के परिणामस्वरूप ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में, प्रदेश देश के अग्रणी प्रदेशों में है। पांच वर्ष पहले ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश चैदहवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा है। उत्तर प्रदेश ने आगामी पांच वर्षों की अपनी कार्ययोजना के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को चार गुना बढ़ा कर वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक पहुंचाया जाएगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com