ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन 

रुद्रप्रयाग। क्या आपने पहाड़ के भरभराकर गिरने का वीडियो देखा है? पहले पत्थर, फिर पेड़ और फिर पूरी पहाड़ी सड़क पर गिरने के हर सेकंड के दृश्य देखे हैं? गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे से नरकोटा के पास ऋषिकेश बद्रीनाथ एनएच पर यह भारी भूस्खलन हुआ और ताजुब्ब की बात यह कि एनएच बन्द होने के दो घंटे बाद तक जिम्मेदार संस्थाओं का न कोई आदमी दिखा और न मार्ग खोलने के लिए मशीनें। ऐसे में लोगों का सिस्टम पर जमकर गुस्सा भी फूटा। सड़क के दोनों और फंसे लोगों ने भारी अव्यवस्थाओं की बात कही, तो बड़ी बात तो यह रही कि सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही साफ दिखी। होमगार्ड के कुछ जवान ही सैकड़ों लोगों के बीच खड़े दिखे, पुलिसकर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। यात्रियों ने बताया कि कैसे इस लैंडस्लाइड के बाद घंटों तक वहां उनको खाने पीने की दिक्कतें पेश आ रही हैं। यात्रियों ने यह भी कहा कि घंटों तक कोई मशीन मलबा हटाने नहीं पहुंच सकी। यह भी गौरतलब है कि केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ऑलवेदर सड़क निर्माण के तहत जिस तरह से प्राइवेट कंपनियों ने पहाड़ों के बुरे हाल कर दिए हैं, उससे जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं और मुसाफिरों के लिए किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है। 24 घंटे पहले पहाड़ दरकने की घटना के बाद से बंद हुए इस रास्ते का एक हिस्सा गुरुवार शाम तक खोला गया था, लेकिन कुछ ही देर में यह फिर बंद हो गया। यहां लगातार लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने से हाईवे बार बार बंद हो रहा है। आज शुक्रवार की सुबह भी कुछ देर रास्ता खुला रहने के बाद फिर ठप रहा। नरकोटा के पास इस रास्ते को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ