जानसन व ट्रूडो ने उड़ाया पुतिन का मजाक
बर्लिन। रूस और यूक्रेन में जंग के बीच जर्मनी में जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा है। इसमें विश्व के कुछ नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हंसी उड़ाई है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने पुतिन का मखौल इसलिए उड़ाया, क्योंकि हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते नजर आए हैं।
बवेरियन आल्प्स में तीन दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले दिन रविवार को जॉनसन और ट्रूडो ने पुतिन का मजाक उड़ाया। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन और ट्रूडो को पुतिन के फोटोशूट के बारे में मजाक करते हुए वीडियो में सुना जा सकता है। इसमें वह कह रहे हैं कि क्या ‘जैकेट ऑन? जैकेट ऑफ? क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?’ जॉनसन टेबल के आसपास बैठे अन्य नेताओं से कहते हैं कि हमें दिखाना होगा कि हम सब पुतिन से ज्यादा ताकतवर हैं। तभी ट्रूडो चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘हम खुले बदन में घुड़सवारी का प्रदर्शन करने जा रहे हैं।’ इस पर जॉनसन कहते हैं, ‘तुम वहां जाओ! तुम वहां जाओ! हमें उन्हें हमारे पेक्स दिखाना पड़ेंगे।’ बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी। ट्रूडो की टिप्पणी पर यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि घोड़े की सवारी श्रेष्ठ है। इस पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें भी अपने पेक्स उन्हें दिखाने होंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे, लेकिन वे पुतिन को लेकर मजाक से परहेज करते नजर आए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com