भड़काऊ बयानबाजी के लिए ओवैसी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। गत 8 जून को दिए गए कथित भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नामजद किया है। आपको बता दें कि इस एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का भी नाम है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कथित तौर पर नफरत के संदेश फैला रहे हैं, विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पैगम्बर के खिलाफ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। ओवैसी ने हैदराबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार को दस दिन लग गए और उसके बाद उन्हें ख्याल आया कि उन्होंने कुछ गलत बात कह दी जिससे मुस्लिमों के जज्बातों को ठेस पहुंची है। किसी भी बयान पर भाजपा 10 दिन बाद रिएक्ट करती है। और रिएक्ट कब करते हैं जब दूसरे देश उनको बताते हैं। ओवैसी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से अपील की थी की आप इस पर एक्शन लें लेकिन 10 दिन बाद गल्फ कंट्री में यह बड़ा मसला हो गया। ओवैसी ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर गल्फ कंट्री में इस मामले पर विवाद हो गया और वहां रह रहे भारतीयों पर कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। यह कौन सी फॉरेन पॉलिसी है? ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार कहती है कि यह इंटरनल मैटर है। मैं पूछता हूं कि यह कौन सा इंटरनल मैटर है। आज अगर कोई प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ कहेगा तो जेल के अंदर होगा लेकिन अगर कोई पैगंबर के बारे में गलत बोलता है तो उसके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता। ओवैसी ने कहा कि भाजपा यह जानबूझ कर करती है कि जाकर गाली दो, नफरत पैदा करो, जब मामला गरम हो जाता है तो माफी मांग लेते हैं। ओवैसी ने पूछा है कि इन्हें अरेस्ट क्यों नहीं किया जाता है? प्रधानमंत्री भारत के मुस्लिमों की क्यों नहीं सुनते? असदउद्दीन ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार को इसका इकॉनोमिक खामियाजा भुगतना होगा। पैगंबर के खिलाफ बयान देने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ओवैसी ने यह भी कहा कि जो तथाकथित पार्टियां हैं वह मुंह में दही जमाए बैठे थीं लेकिन कल रात से यह अचानक हरकत में आ गयी हैं। ख्याल रहे कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने हाल ही में एक टीवी शो में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर विवाद होने के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को भाजपा से निष्कासित कर दिया है। भाजपा नेता नवीन कुमार ने भी नूपुर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। भाजपा ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com