मर्डोक चैथी बार दे रहे हैं तलाक
वॉशिंगटन। ऑस्ट्रेलियाई- अमेरिकी बिजनेस टाइकून और मीडिया मुगल के नाम से दुनियाभर में मशहूर रूपर्ट मर्डोक एक बार फिर से तलाक लेने जा रहे हैं। छह साल पहले मर्डोक चैथी बार शादी के बंधन में बंधे थे। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपी खबर के अनुसार 91 वर्षीय मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने मॉडल एक्टर पत्नी जेरी हॉल से अलग होने का फैसला लिया है। यह रुपर्ट मर्डोक की चैथी शादी थी। उनकी पहली शादी पैट्रिसिया बुकर से हुई थी, जो 1956 से 1967 तक चली थी। इसके मर्डोक ने दूसरी शादी अन्ना मारिया टोर्व से की थी, जो 1967 से 1999 तक चली थी। मीडिया मुगल ने तीसरी शादी 1999 में वेंडी देंग से की थी, जो 2013 तक चली थी। रुपर्ट मर्डोक ने 2016 में जेरी हॉल से शादी की थी, जो ‘बैटमैन’ और ‘द ग्रैजुएट’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बता दें कि रुपर्ट मर्डोक 14 बिलियन संपत्ति के मालिक हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com