पटना महानगर के विकास में एनजीओ के योगदान की भूमिका " पर विचार विमर्श
प्रेम यूथ फाउंडेशन एवं एनजीओ हेल्पलाइन [ सूचना शक्ति ] के संयुक्त तत्वावधान में , आज युवा छात्रावास पटना में " पटना महानगर के विकास में एनजीओ के योगदान की भूमिका " पर विचार विमर्श हुआ , जिसमें लगभग 90 एनजीओ ने भाग लिया और अपनी बातें सामने रखी !
बिहार सरकार के नगर विकास विभाग एवं बिहार राज्य के अंतर्गत कार्यरत सारे नगर निगम के निष्क्रिय हो जाने की बात सामने आई ! इस अवसर पर उपस्थित एनजीओ क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि जनसेवक और प्रशासनिक अधिकारियों के साठ गांठ से भ्रष्टाचार चरम पर चली गई है जिससे जनता के धन का उपयोग नहीं हो पा रहा है ! आवश्यक हो गया है कि सिविल सोसाइटी संगठन के लोग , स्वतंत्र उम्मीदवारों को अपना समर्थन देकर, तथा उन्हें विजयी बनाकर ' भ्रष्टचार और मनमानी ' पर नियंत्रण किया जा सके ! डॉ. ( सीए ) झा ने आम चुनावों में भी स्वस्थ और स्वच्छ छवि उम्मीदवारों को जीतने की बात पर बल दिया !
प्रेम योग फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रो. प्रेम कुमार ने कहा कि अभी की सरकार घृणा , विद्वेष , हिंदू - मुसलमान , हनुमान चालीसा और अजान में उलझी हुई है ! समाज में बढ़ते हुए घृणा एवं अपराध पर , उन्होंने चिंता व्यक्त की और समाजसेवियों से एकजुट होकर राजनीतिज्ञों तथा प्रशासनिक भ्रष्टचार से मुकाबला करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया !
इस अवसर पर महान संवेदनशील समाजसेवी श्री राजेश्वर रायजी ( पूर्व सैनिक ) को एनजीओ प्रक्षेप की ओर से पटना के उपमहापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी चुना गया और उन्हें विजयी बनाने के लिए सारे एनजीओ को एकजुट होने के लिए शपथ ग्रहण किया गया !
इस अवसर पर एमडी आसिफ , गोपाल चंद्रवंशी , अमृत राज , अंकित कुमार , मनोज कुमार चौधरी , नबाब आलम , डॉ. अमरनाथ, डॉ. उमाशंकर तिवारी, सोनू कुमार पटेल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे !
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com